भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है, जिसकी वजह से लाखो लोग हर रोज संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोगों की जान जा रही है। इस बीच आईपीएल पर भी कोरोना का संकट गहराता नजर आ रहा है। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कई खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार केकेआऱ के तमाम खिलाड़ियों के बीमार पड़ने की वजह से आज आरसीबी के खिलाफ मैच को टाला जा सकता है।
This publication understands that two players a spinner from India and a domestic fast bowler - are likely to have contracted the virus and as a result the entire squad has gone in isolation and reports are awaited. According to various media reports, spinner Varun Chakravarthy and fast bowler Sandeep Warrier have tested positive for the virus.
#KKRvsRCB #IPL2021 #KKRPlayersCovid-19